गोल्डमैन साक्स ने भारत की वृद्धि दर 8 फीसदी रहने का अनुमान लगाया
Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2015 | 

नई दिल्ली। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन साक्स ने कहा कि भारत इस साल सबसे तेजी से बढता बाजार बन सकता है और आने वाले पांच साल में उसकी संभावित वृद्धि दर आठ प्रतिशत से अधिक हो सकती है। फर्म ने यह अनुमान प्रौद्योगिकी, शिक्षा में प्रगति तथा कारोबार करने की सुगमता बढने को ध्यान में रखते हुए व्यक्त किया है। इसके अनुसार ये तीन कारक वृद्धि में बडी भूमिका निभा सकते हैं और जीडीपी वृद्धि में सालाना 3.6 प्रतिशत का योगदान कर सकते हैं। इसने एक रपट में कहा है, "हमारा अनुमान है कि नई जीडीपी श्रृंखला के तहत भारत की संभावित वृद्धि वित्त वर्ष 2016-2020 के दौरान आठ प्रतिशत से अधिक हो सकती है जो कि वित्त वर्ष 2012-2015 के दौरान सात प्रतिशत रहेगी।" इसके अनुसार तीव्र आर्थिक सुधार परिदृश्य से भारत की संभावित वृद्धि इस दौरान नौ प्रतिशत तक जा सकती है।