businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"10 साल में चार गुणा होगा वस्त्र उद्योग"

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian textile industry has potential to touch dollar 500 bilion by 2025नई दिल्ली। सरकार से पर्याप्त सहयोग मिलने के साथ ही आवश्यक कदम उठाए जाने से भारतीय वस्त्र उद्योग का कारोबार 2025 तक मौजूदा 108 अरब डालर से बढकर 400 अरब डालर पर पहुंचने की उम्मीद है। प्रबंधन सलाह देने वाली कंपनी वजीर एडवाइर्जस और तकनीकी सलाह सेवा देने वाली ब्रतानी कंपनी पीसीआई जिलीन्स एंड पॉलिस्टर की रिपोर्ट में कहा गया है कि वस्त्र उद्योग के कारोबार के बढने से तीन करोड 50 लाख नए रोजगार के अवसर सृजित हो सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए 2025 तक क्षेत्र में तकरीबन 200 अरब डालर के अतिरिक्त निवेश की जरूरत होगी। वैश्विक कारोबार में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय वस्त्र उद्योग चीन के बाद दूसरे स्थान पर है। रिपोर्ट के अनुसार, आलोच्य अवधि में चीन की वैश्विक हिस्सेदारी घटकर पांच प्रतिशत रह जाएगी जिससे भारतीय वस्त्र उद्योग का निर्यात बढकर 185 अरब डालर करने में मदद मिलेगी। रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान सिले सिलाए वस्त्रों के घरेलू कारोबार में साढे चार गुना की बढोतरी की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि वस्त्र उद्योग को अवसरों की पूरी समझ है और अब उसे अपनी निवेश क्षमता का व्यापक आंकलन करने की जरूरत है।