businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय सॉफ्टवेयर बाजार दस फीसदी बढा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian software market up 10 per centनई दिल्ली। भारत में सॉफ्टवेयर का बाजार 2013 में 10 प्रतिशत बढकर 4.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया। अनुसंधान फर्म गार्टनर ने कहा कि सॉफ्टवेयर बाजार में तेजी की एक वजह क्लाउड या अभिदान आधारित सेवाओं का अपनाया जाना है।

वर्ष 2012 में भारत में सॉफ्टवेयर बाजार 4.334 अरब डॉलर का था। गार्टनर के अनुसंधान निदेशक भाविष सूद ने एक बयान में कहा, "भारतीय सॉफ्टवेयर बाजार बहु-वर्षीय चक्रीय बदलाव के बीच है क्योंकि संगठन मौजूदा प्रणालीगत ढांचे को सहयोग देने के लिए प्रौद्योगिकियों पर निवेश कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि संगठन प्रतिस्पर्धी क्षमता बनाए रखने के लिए ऎसा कर रहे हैं। बीते वर्ष 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ माइक्रोसॉफ्ट पहले पायदान पर रही और उसने 95.73 करोड डॉलर का कारोबार किया जो 2012 के मुकाबले 10.6 प्रतिशत अधिक है। वहीं दूसरी ओर, 7.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ ओरैकल दूसरे पायदान पर रही और उसने करीब 50.5 करोड डॉलर का कारोबार किया। आईबीएम 44.66 करोड डॉलर के कारोबार के साथ तीसरे पायदान पर रही, जबकि सैप 32.43 करोड डॉलर के साथ चौथे पायदान पर रही।