businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में 400 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण पर जापान सहमत

Source : business.khaskhabar.com | Sep 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian railways to invest 140 bn, Japan to modernise stationsनई दिल्ली। जापान अगले पांच साल में भारतीय रेलवे के 140 अरब डालर के निवेश में भागीदारी करते हुए देशभर में 400 रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने पर सहमत हो गया है। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रेलवे की स्टेशन विकास योजना में उद्योगों के लिए अवसरों का अध्ययन करने जल्द ही जापान से एक शिष्टमंडल भारत आएगा।

रेलवे ने निजी निवेश में स्टेशनों का आधुनिकीकरण करने के लिए 400 स्टेशनों की पहचान की है। रेल क्षेत्र में सहयोग बढाने के लिए जापान की यात्रा पर गए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे, उप प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री तारो असो एवं अन्य मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई उच्च स्तरीय बैठकें की।

प्रभु ने यह बात रेखांकित की कि भारतीय रेलवे 140 अरब डालर मूल्य के ढांचागत निवेश के लिए अगला प्रमुख स्थल होगा। भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रों में जापानी रेलवे व जापानी कंपनियों की भागीदारी पर भी जोर दिया गया।