टि्वटर छो़डेंगे भारतीय मूल के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी
Source : business.khaskhabar.com | Dec 18, 2015 | 

नई दिल्ली। दुनिया की अग्रणी सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर में वीडियो सामग्री के प्रमुख बलजीत सिंह अगले महीने टि्वटर से इस्तीफा दे देंगे। टि्वटर के एक प्रवक्ता ने इसकी घोषणा की। वेबसाइट "री/कोड डॉट नेट" के अनुसार, टि्वटर में वरिष्ठ उत्पाद निदेशक बलजीत दो वर्ष पहले यूट्यूब छो़डकर टि्वटर से जु़डे थे। बलजीत वीडियो सामग्री की शीर्ष वेबसाइट यूट्यूब से पांच से भी अधिक वर्षो तक जु़डे रहे।
टि्वटर में वीडियो विज्ञापन सामग्री का कामकाज देखने वाले कार्यकारी अधिकारी ग्लेन ब्राउन ने भी हाल ही में टि्वटर से अलग हुए हैं। ब्राउन के बाद बलजीत टि्वटर से अलग होने वाले दूसरे वरिष्ठ अधिकारी होंगे। गौरतलब है कि पिछले छह महीनों के दौरान कई शीर्ष अधिकारी टि्वटर छो़ड चुके हैं, जिसमें अकेले जून में ही तीन अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था।
वीडियो सोशल नेटवर्किग साइटों पर तेजी से लोकप्रिय माध्यम बनता जा रहा है। फेसबुक और स्नैपचैट जैसी अन्य दिग्गज सोशल नेटवर्किग कंपनियां वीडियो को अपना मुख्य हथियार बनाने में जुट चुकी हैं।