भारतीय ऑनलाइन बाजार में गाय का गोबर बना आकर्षक उत्पाद
Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2015 | 

नई दिल्ली। भारत में एक तरफ जहां अलीबाबा के जैक मा अपने ई-व्यापार को बढ़ावा देने में लगे हैं, वहीं स्थानीय किसान गाय के गोबर से बनी एक अनोखी वस्तु उपला या गोइठा ऑनलाइन बेच रहे हैं। ग्रामीण समुदाय गाय के गोबर से बनी वस्तु जिसे गांवों में "गोइठा या उपला" के नाम से जाना जाता है, को ऑनलाइन बेच रहे हैं। इसे बनाने के लिए गाय के गोबर को सूखी घास में मिलाकर एक पिज्जा का आकार देकर उसे धूप में सुखा लिया जाता है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, इसे ग्रामीण महिलाएं बनाती हैं, जिसका इस्तेमाल सदियों से घरेलू ईंधन के रूप में किया जाता रहा है। यह व्यापार वैश्विक आकार ग्रहण कर चुका है, क्योंकि खुदरा विक्रेताओं के पास इसकी डिलीवरी के लिए भारी मात्रा में ऑर्डर मिल रहे हैं। भारत और भारत के बाहर कई ग्राहक "गोइठा" को अपने पारिवारिक सदस्यों के जन्मदिन पर उपहार के तौर पर दे रहे हैं। लोग "गोइठा" को ईबे या एमेजॉन पर आसानी से पा सकते हैं, जहां ऑर्डर करने पर कुछ ही दिनों में उसकी डिलीवरी हो जाएगी।