businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय बैंकों को दुनिया के शीर्ष बैंकों में शामिल होना चाहिए : चंदा कोचर

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian banks must aspire to join top global league: Chanda Kochharशंघाई। चीन की मजबूत आर्थिक वृद्धि के चलते वहां के बैंकों की गिनती दुनिया के शीर्ष बैंकों में होने के मद्देनजर निजी क्षेत्र के सबसे बडे बैंक आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर ने कहा है किभारतीय बैंकों को भी अपनी गतिविधियों में उल्लेखनीय रूप से तेजी लाने की आकांक्षा रखनी चाहिए।

कोचर ने कहा कि आईसीआईसीआई अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत से जुडे कारेाबारी मौकों और नए उभरते अवसरों में अपनी मौजूदगी के विस्तार की समीक्षा करता रहेगा। गौरतलब है कि आईसीआईसीआई ने चीन में अपनी पहली शाखा खोली है।

उन्होंने कहा "भारत और चीन जैसी अर्थव्यवस्थाओं जहां बैंक आर्थिक वृद्धि में के बडे वित्तपोषक हैं। उनमें बैंकिंग क्षेत्र का प्रदर्शन काफी कुछ अर्थव्यवस्था से जुडा है।" कोचर ने कहा, "चीन का पिछले तीन दशक तक निरंतर 10 प्रतिशत से अधिक का वृद्धि दर का रिकॉर्ड रहा है जिससे चीन के बैंकों को वैश्विक स्तर पर उल्लेखनीय स्थिति अख्तियार करने में मदद मिली।"