businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एशिया में अगले साल बेहतर स्थिति में होगा रूपया : एचएसबीसी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian Rupee Best Asian Currency, Says HSBCमुंबई। एचएसबीसी के मुताबिक, एशियाई मुद्राओं की विनिमय दर में उतार-चढाव बना रहेगा क्योंकि 2015 में भी वैश्विक एवं स्थानीय कारक इस पर हावी रहेंगे। हालांकि, क्षेत्र में भारतीय रूपया अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में होगी। एचएसबीसी ने अगले साल डॉलर के मुकाबले रूपया की विनिमय दर 62.5 से 63 रूपए प्रति डॉलर रहने का अनुमान जताते हुए कहा, तेल की कीमतों में नरमी से चालू खाते के घाटे व मुद्रास्फीति में सतत गिरावट का रूख रहेगा। एचएसबीसी के प्रमुख (एशियन फारेक्स रिसर्च) पॉल मैकेल ने रिपोर्ट में कहा है तेल कीमतों में कमी का मतलब है कि चालू खाते का घाटा तथा मुद्रास्फीति में सुधार। रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति का अनुमान घटाने को लेकर प्रतिबद्ध है और अब उसके पास रूपए की अत्यधिक गिरावट पर अंकुश लगाने की क्षमता है।