businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारतीय रेल आईआईटी के साथ शोध केंद्र स्थापित करेगा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian Railways IIT will establish the research centerनई दिल्ली। भारतीय रेल ने शोध केंद्र स्थापित करने के लिए मंगलवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की विभिन्न शाखाओं के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। भारतीय रेल ने चुने हुए विश्वविद्यालयों में चार शोध केंद्र स्थापित करने के लिए आईआईटी कानपुर, आईआईटी मद्रास और आईआईटी रू़डकी के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

भारतीय रेल ने इससे पहले अप्रैल 2015 में मुंबई विश्वविद्यालय के साथ भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने कहा कि इन समझौतों से कम-से-कम खर्च में रेलवे संपत्ति के सदुपयोग के लिए समाधान हासिल होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल को प्रौद्योगिकी का शुद्ध निर्यातक के रूप में देखने की सरकार की सोच जल्द ही हकीकत बनेगी।