businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

50 सबसे शक्तिशाली पासपोर्टो में 48वें पायदान पर भारतीय पासपोर्ट

Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Indian Passport listed in 48th position of worlds famous 50 powerful passports, Must read   लंदन। एक वैश्विक सर्वेक्षण में भारतीय पासपोर्ट को 50 सबसे शक्तिशाली यात्रा दस्तावेजों में 48वें पायदान पर रखा गया है। वहीं इस सूची में शीर्ष पर स्वीडन है। जर्मनी स्थित गो यूरो वेबसाइट ने वीजा-मुक्त प्रवेश, आवेदन का खर्च और पासपोर्ट हासिल करने में लगने वाले समय के आधार पर शीर्ष 50 देशों की सूची तैयार की है।

सूची में निचले पायदान पर आने वाला भारत 52 देशों के नागरिकों को वीजा-मुक्त प्रवेश की पेशकश करता है और भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में 24 डॉलर खर्च आता है और 87 घंटे का समय लगता है। वहीं दूसरी ओर, स्वीडन 174 वीजा-मुक्त देशों के साथ शीर्ष पायदान पर है और वहां पासपोर्ट हासिल करने में 43 डॉलर लगते हैं और महज एक घंटे का समय लगता है। सूची में फिनलैंड दूसरे, जर्मनी तीसरे, ब्रिटेन चौथे और अमेरिका पांचवे पायदान पर है।