भारती एयरटेल की मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 26, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की शीर्ष दूरसंचार परिचालक भारती एयरटेल का समेकित मुनाफा 30 सितंबर 2015 को समाप्त तिमाही के दौरान 10.1 प्रतिशत बढकर 1,523 करोड रूपए हो गया। ऎसा मुख्य तौर पर इंटरनेट सेवा बढने के कारण हुआ। एयरटेल ने एक बयान में कहा कि कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,383 करोड रूपए का मुनाफा हुआ था।
इस तिमाही नतीजे के मद्देनजर कंपनी का शेयर बंबई शेयर बाजार में 0.42 प्रतिशत टूटकर 357.25 रूपए पर कारोबार कर रहा था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की कुल आय 4.3 प्रतिशत बढकर 23,836 करोड रूपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 22,845 करोड रूपए थी।
मोबाइल इंटरनेट से होने वाली समेकित आय 49.8 प्रतिशत बढकर 3,806 करोड रूपए हो गई। ऎसा इंटरनेट सेवा में 76.3 प्रतिशत की बढोतरी के कारण हुआ।