businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत को दोबारा मिली श्रेणी-1 की विमानन सुरक्षा रैंकिंग

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India won the second tier 1 aviation safety rankingनई दिल्ली। अमेरिका के विमानन नियामक फेडरल एविएशन अथॉरिटी (एफएए) ने भारत की विमानन सुरक्षा रैंकिंग बुधवार को उन्नत कर श्रेणी-1 कर दी है। इससे भारतीय विमानन कंपनियों के लिए अपने परिचालन का अमेरिका में विस्तार करने का मार्ग प्रशस्त होगा।

भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए द्वारा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को पूरा करने में विफल रहने के कारण एफएए ने करीब 14 महीने पहले इस रैंकिंग को घटाकर श्रेणी-दो कर दिया था। अमेरिका के परिवहन मंत्री एंथनी फॉक्स ने यहां इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा कि भारत ने यह दर्जा वापस पाने के लिए कठोर मेहनत की। फॉक्स ने यहां नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू से मुलाकात की। इस बैठक के बाद उन्होंने कहा, "राजू के साथ सार्थक बैठक हुई हैं। मैं नागर विमानन प्रणाली में श्रेणी-1 का दर्जा हासिल करने के लिए भारत को बधाई देता हूं।"