businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

साल 2020 तक यूरो-6 उत्सर्जन मानक पेश करेगा भारत

Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India to present Euro 6 Emission standard in 2020, Must Readनई दिल्ली। भारत ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए 2020 तक यूरो-6 उत्सर्जन मानक के अनुरूप पेट्रोल व डीजल उत्पादन करने की योजना बनाई है। पेट्रोलियम मंत्री धमेंüद्र प्रधान ने यह बात कही। उन्होंने कहा, "हमारे पास पहले से ही बीएस-3 उत्सर्जन मानक है जो यूरो-3 के समान है और प्रमुख शहरों में बीएस-4 है जिसका जल्द ही पूरे देश में विस्तार किया जाएगा।

एक संशोधित वाहन ईंधन नीति लाई जानी है जिसमें 2020 तक बीएस-6 ईंधन पेश किया जाएगा। तेल रिफाइनरियों को 2020 तक स्वच्छ ईंधन के मानकों के अनुरूप पेट्रोल व डीजल की गुणवत्ता सुधारने के लिए 80,000 करोड रूपए का निवेश करने की जरूरत होगी।

"कार्बन उत्सर्जन प्रबंधन" पर उन्होंने कहा कि बीएस-4 मानकों को पूरा करने वाले ईंधन की आपूर्ति अप्रैल, 2017 तक देशभर में होने लगेगी, जबकि बीएस-5 ग्रेड के ईंधन की आपूर्ति एक अप्रैल, 2020 तक होगी।

Headlines