businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत बनेगा दूसरा सबसे ब़डा स्मार्टफोन बाजार

Source : business.khaskhabar.com | July 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India to become world second largest smartphone marketन्यूयार्क। भारत वर्ष 2017 तक अमेरिका को पीछे छो़डते हुए दुनिया का दूसरा सबसे ब़डा स्मार्टफोन बाजार बन जाएगा। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई। अंतर्राष्ट्रीय शोध कंपनी स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के मुताबिक, वैश्विक स्मार्टफोन बाजार का आकार 2015 के 1.5 अरब से बढ़कर 2017 तक 1.7 अरब हो जाएगा। चीन, भारत और अमेरिका दुनिया के तीन सबसे ब़डे स्मार्टफोन बाजार हैं। रिपोर्ट में कहा गया है, ""भारत जल्द ही अमेरिका को पीछे छो़डते हुए 2017 तक चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे ब़डा बाजार बन जाएगा।"" कंपनी द्वारा जारी बयान में कार्यकारी निदेशक नील मॉस्टन ने कहा, ""हमारा अनुमान है कि वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री 2015 के 1.5 अरब से बढ़कर 2017 तक 1.7 अरब हो जाएगी।""

कंपनी के निदेशक लिंडा सुई ने कहा, ""भारत के विकास का प्रमुख कारण स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की कम संख्या, रिटेल उपलब्धता का विस्तार, अधिक धनी मध्य वर्गीय उपभोक्ता और माइक्रोमैक्स जैसे स्थानीय ब्रांडों द्वारा अधिक आक्रामक प्रचार है।""

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल देश में 11.8 करो़ड स्मार्टफोन बिकेंगे। 2015 में चीन में 45.8 करो़ड स्मार्टफोन बिकेंगे, जबकि 2017 में यह संख्या 50.5 करो़ड हो जाएगी। अमेरिका में 2015 में 16.4 करो़ड और 2017 तक 16.9 करो़ड स्मार्टफोन बिकेंगे। रिपोर्ट में सार रूप में कहा गया है, ""हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में दुनिया का कोई भी गंभीर कारोबारी आज भारत के विशाल स्मार्टफोन बाजार की अनदेखी नहीं कर सकता है।""