businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन को 2015-16 में पीछे छोड देगा भारत

Source : business.khaskhabar.com | May 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India to beat China in economic growth in 201516: UN reportनई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत का आर्थिक विकास चीन को पीछे छोड देगा और 2016 में इस देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर 7.7 प्रतिशत रहने की संभावना है। इसमें कहा गया कि भारत दक्षिण एशिया के आर्थिक विकास को तेज करने में मदद करेगा। यह पूर्वानुमान मंगलवार को जारी संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति एवं संभावनाओं के अर्द्धवार्षिक अद्यतन रिपोर्ट में प्रकट किया गया है।

इसमें कहा गया कि भारत की अर्थव्यवस्था इस वर्ष 7.6 प्रतिशत की दर से विकास करने की संभावना है। यह दर 2016 में 7.7 प्रतिशत रह सकती है और भारत इस मामले में चीन को पीछे छोड देगा। चीन की विकास दर 2015 में सात प्रतिशत और उसके अगले वर्ष 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

रिपोर्ट में दक्षिण एशिया के आर्थिक परिदृश्य को बहुत हद तक अनुकूल करार दिया गया है। इसके अनुसार अधिकतर अर्थव्यवस्थाएं का विकास 2015-16 में मजबूत होने की संभावना है। यह विकास मजबूत घरेलू उपभोग एवं निवेश तथा निर्यात में वृद्धि के कारण होगा।