ब्रॉडबैंड विस्तार रैंकिंग में फिसला भारत
Source : business.khaskhabar.com | Sep 23, 2015 | 

संयुक्त राष्ट्र। भारत ब्रॉडबैंड की पैठ बढाने के लिहाज से वैश्विक रैंकिंग में फिसला है लेकिन देश में इंटरनेट के उपयोग करने वालों के प्रतिशत के लिहाज से उसने थोडी प्रगति दर्ज की है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र ब्रॉडबैंड आयोग ने सतत विकास लक्ष्यों को लेकर होने वाले शिखर सम्मेलन से पहले यह रिपोर्ट जारी की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्व की 57 प्रतिशत आबादी इंटरनेट से जुडी नहीं है और वह इंटरनेट से उपलब्ध विशाल आर्थिक एवं सामाजिक लाभ का फायदा उठाने में नाकाम हैं। भारत 2014 में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिहाज से 189 देशों में 131वें स्थान पर रहा जबकि साल भर पहले ऎसे ग्राहकों की संख्या के लिहाज से वह 125वें स्थान पर था।
जहां तक सक्रिय मोबाइल-ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या की बात है इसमें भारत 155वें स्थान पर है जो 2013 में दर्ज 113वें स्थान से काफी कम है।