businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत ने किया जर्मनी के साथ करार

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India signs 625 million euro loan agreement with Germanyनई दिल्ली। भारत ने जर्मनी के साथ 62.5 करोड यूरो का ऋण करार किया है। भारत-जर्मनी द्विपक्षीय विकास सहयोग के तहत हरित ऊर्जा गलियारा (जीईसी) परियोजनाओं के लिए यह करार किया गया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 62.5 करोड यूरो की जीईसी परियोजना के लिए ऋण करार पर दस्तखत किए गए हैं। बयान के अनुसार आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव राजेश खुल्लर ने जर्मनी की सरकार के विकास बैंक केएफडब्ल्यू के साथ तमिलनाडु के लिए 7.6 करोड यूरो तथा राजस्थान के लिए 4.9 करोड यूरो के ऋण करार पर दस्तखत किए। इन राज्यों को यह ऋण अंतर राज्य पारेषण योजनाओं के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने केएफडब्ल्यू के साथ अंतर राज्य पारेषण योजनाओं के लिए 50 करोड यूरो का ऋण करार किया है।