businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत में नए कारोबारी आर्डर में बढोतरी : एचएसबीसी

Source : business.khaskhabar.com | Dec 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India services PMI jumps to 5 month high in Nov: HSBCनई दिल्ली। भारत में नए कारोबारी आर्डर में बढोत्तरी के मद्देनजर सेवा क्षेत्र की गतिविधि नवंबर माह में तेजी से बढी। यह बात बुधवार को एचएसबीसी के सर्वेक्षण में कही गई। एचएसबीसी इंडिया सेवा कारोबारी गतिविधि सूचकांक जो भारतीय सेवा कंपनियों की गतिविधियों में बदलाव का आकलन करता है, नवंबर में बढकर 52.6 हो गया जो अक्टूबर में 50.0 था। यह जून से अब तक की सबसे तेज वृद्धि है। सूचकांक का 50 से ऊपर रहना क्षेत्र विशेष की वृद्धि और इससे कम रहना संकुचन का संकेतक है। एचएसबीसी के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत) प्रांजल भंडारी ने कहा कि सेवा क्षेत्र में नवंबर के दौरान गतिवधियां बढीं क्योंकि नए कारोबारी आर्डर में बढोत्तरी जारी रही।

सर्वेक्षण में कहा गया कि जोरदार आर्डर के बावजूद कारोबारी रूझान 2007 के मध्य से अब तक के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। भंडारी ने कहा कि आर्डर के प्रवाह में तेजी के बावजूद कारोबारी रझान में गिरावट हुई है जो यह याद दिलाता है कि सतत वृद्धि के लिए निवेशकों की चिंता दूर करने वाली नीतिगत पहलों की जरूरत है। इस बीच मुख्य एचएसबीसी मिश्रित उत्पादन सूचकांक पांच महीने के उच्चतम स्तर 53.6 पर रहा जो अक्टूबर में 51.0 था। इस सूचकांक में विनिर्माण और सेवा दोनों क्षेत्रों का आकलन शामिल है। गतिविधियों के बढने और नए कारोबार को नवंबर में सेवा खेत्र के रोजगार पर बहुत कम असर है क्योंकि पिछले चार महीनें में पहली बार भारतीय सेवा क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या घटी है। इस बीच जिंसों की कीमत में गिरावट और बढती प्रतिस्पर्धा के कारण कीमत में गिरावट हुई।