businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अफ्रीका को 10 अरब डॉलर ऋण देगा भारत

Source : business.khaskhabar.com | Oct 29, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India offers Africa 10 bn soft loan, seeks stronger tiesनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को भारत-अफ्रीका फोरम शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन अफ्रीका को 10 अरब डॉलर का ऋण देने की घोषणा की। यह मौजूदा ऋण कार्यक्रम के अतिरिक्त होगा। मोदी ने कहा, "अफ्रीकी देशों के साथ भारत की साझेदारी को मजबूती देने के लिए अगले पांच साल में अफ्रीका को 10 अरब डॉलर का रियायती ऋण मुहैया कराया जाएगा, जो मौजूदा ऋण कार्यक्रम से अलग होगा।"

मोदी ने भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन अफ्रीकी महाद्वीप को 60 करो़ड डॉलर की आर्थिक सहायता और भारत में अफ्रीकी देशों के छात्रों को 50,000 छात्रवृत्तियां देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा, "हम 60 करो़ड डॉलर की ब़डी आर्थिक सहायता भी प्रदान करेंगे, जिसमें भारत-अफ्रीका विकास कोष का 10 करो़ड डॉलर और भारत-अफ्रीका स्वास्थ्य कोष का एक करो़ड डॉलर शामिल होगा।"

उन्होंने कहा, ""इसमें अगले पांच साल में भारत में 50,000 छात्रवृत्तियां भी शामिल होंगी। इससे पैन अफ्रीका ई-नेटवर्क और अफ्रीकी देशों में कौशल एवं प्रशिक्षण संस्थानों के विस्तार में मदद मिलेगी।" (IANS)