businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जैविक-डीजल बनाने के लिए नवाचार पूर्ण सोच की जरूरत : मंत्री

Source : business.khaskhabar.com | Nov 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India needs innovative ideas to make bio diesel:ministerनई दिल्ली। देश को जैविक डीजल बनाने के लिए नवाचार पूर्ण सोच की जरूरत है। यह बात रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां मंगलवार कही। भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में यहां उन्होंने कहा, ""हमें देश के विकास के लिए वैकल्पिक मॉडल की जरूरत है। इससे न सिर्फ कम से कम ग्रीनहाउस ग्रैस का उत्सर्जन होगा, बल्कि जलवायु परिवर्तन की बहस में भी देश का एक योगदान होगा।""

प्रभु ने कहा कि कार्बन फुटप्रिंट कम करने के लिए रेलवे ने कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, ""हम मंत्रालय में जल ऑडिट, जल संग्रहण अभियान और ऊर्जा ऑडिट चला रहे हैं।""

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि सरकार देश में जैविक-ईधन और जैविक-ऊर्जा का बाजार का विस्तार करने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक व्यवहार्यता को बढ़ावा देने के लिए उनके मंत्रालय ने इथेनॉल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है, जो अभी 48.50-49.50 रूपये के स्तर पर है।