businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

वित्तीय घाटा बजटीय लक्ष्य का 87 फीसदी पर पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 01, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India fiscal deficit reaches 87 pct of full year target in Novemberनई दिल्ली। मौजूदा कारोबारी वर्ष के प्रथम आठ महीने में देश का वित्तीय घाटा बजटीय अनुमान के 87 फीसदी पर पहुंच गया है, जो चिंताजनक है।लेखा महानियंत्रक द्वारा जारी विवरण के मुताबिक, नवंबर 2015 के आखिर तक का वित्तीय घाटा 4.84 लाख करो़ड रूपये हो चुका है, जबकि पूरे वित्त वर्ष के लिए बजटीय अनुमान 5.55 लाख करो़ड रूपये का है और चार महीने अभी बाकी है। आलोच्य अवधि में सरकार की कुल पावती 6.58 लाख करो़ड रूपये रही, जबकि खर्च 11.4 लाख करो़ड रूपये रहा।

इसके लिए पूरे वर्ष का बजटीय अनुमान क्रमश: 12.2 लाख करो़ड रूपये और 17.77 लाख करो़ड रूपये है। वित्तीय घाटे का मतलब उस राशि से है, जिसका भुगतान करने के लिए सरकार को कर्ज लेना प़डता है। मोटे आकलन के मुताबिक, कारोबारी साल का दो तिहाई समय बीमा है। इसलिए वित्तीय घाटा भी लक्ष्य का दो-तिहाई यानी, 66-70 फीसदी तक होना चाहिए, जबकि यह 87 फीसदी स्तर पर पहुंच चुका है, इसलिए पूरी संभावना है कि साल पूरो होते-होते यह बजटीय अनुमान से अधिक हो जाएगा।