businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मई में धीमा रहा भारत का फैक्टरी उत्पादन

Source : business.khaskhabar.com | July 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India factory output growth slows in Mayनई दिल्ली। विनिर्माण उत्पादन में मंद वृद्धि के कारण भारत के समग्र औद्योगिक उत्पादन में मई महीने के दौरान 2.7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, जबकि अप्रैल महीने में यह 4.1 फीसदी थी। आधिकारिक आंक़डों से शुक्रवार को यह जानकारी मिली। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के अनुमानों के मुताबिक, विनिर्माण उत्पादन में वृद्धि अप्रैल में 5.1 फीसदी और मई 2014 में 5.9 फीसदी से गिरकर समीक्षाधीन महीने में यह 2.2 फीसदी रही। विनिर्माण क्षेत्र में अप्रैल तथा मई के बीच 3.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

खनन तथा बिजली उत्पादन में क्रमश: 2.8 फीसदी तथा छह फीसदी की वृद्धि देखी गई। खनन व बिजली क्षेत्र का प्रदर्शन अप्रैल महीने में मंद रहा। खनन क्षेत्र में अप्रैल में 0.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि बिजली क्षेत्र में 0.5 फीसदी की कमी दर्ज की गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक, ""उद्योगों के संदर्भ में, विनिर्माण क्षेत्र के 22 उद्योग समूहों में से 12 ने मई 2015 के दौरान पिछले साल के इसी महीने की तुलना में सकारात्मक वृद्धि दिखाई है।""