businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत ने ऑस्ट्रेलिया से कृषि आयात बढाने को कहा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India asks Australia to increase agricultural importsनई दिल्ली। शीत गृह श्रृंखला और भंडारगृहों सहित विभिन्न क्षेत्रों में साझेदारी की अपेक्षा करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया से मटर, अंगूर, मूंगफली और मसूर जैसे कृषि उत्पादों के आयात को बढाने को कहा है। इस पहल के कारण दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार को बढाने में मदद मिलेगी। यह मुद्दा कृषि राज्यमंत्री मोहनभाई कल्याणजीभाई कुंडारिया और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री कोलिन बर्नेट के बीच हुई बैठक के दौरान उठा। ऑस्ट्रेलिया की कृषि क्षेत्र में विशेषज्ञता है। उनके पास विभिन्न क्षेत्रों में कृषि उत्पादकता को समर्थन देने के लिए प्रौद्योगिकी मौजूद है। कुंडारिया के हवाले से एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया दुनिया के बाकी देशों से कई कृषि जिंसों का आयात करता है तथा भारत ऎसी स्थिति में है कि वह सोयाबीन खली, काजू, मटर, नारियल, नारियल तेल, अदरख, अंगूर, मसूर, संतरे और सब्जियों का निर्यात कर सके। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से अपील की कि वह इन जिंसों का भारत से आयात करने के बारे में विचार करे।