businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चालू खाता घाटा 1.3 अरब डॉलर

Source : business.khaskhabar.com | Jun 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India Q4 current account deficit plunges to $1.3 bn मुंबई। देश का चालू खाता घाटा 2014-15 की चौथी तिमाही में घटकर 1.3 अरब डॉलर या सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 0.2 फीसदी हो गया। यह जानकारी बुधवार को जारी सरकारी आंक़डों से मिली। भारतीय रिजर्व बैंक के आंक़डे के मुताबिक, चालू खाता घाटा तीसरी तिमाही में 8.2 अरब डॉलर था। एक साल पहले की चौथी तिमाही में यह 1.2 अरब डॉलर था।

आंक़डों के मुताबिक, आलोच्य अवधि में भुगतान संतुलन में 30.1 अरब डॉलर का आधिक्य था, जो तीसरी तिमाही 13.2 डॉलर आधिक्य था। चौथी तिमाही में व्यापार घाटे में मामूली वृद्धि हुई, क्योंकि निर्यात साल-दर-साल आधार पर 15.4 फीसदी घट गया, जबकि इसी दौरान आयात 10.4 फीसदी घटा। रिजर्व बैंक ने मौजूदा कारोबारी साल की दूसरी द्विमाही मौद्रिक नीति समीक्षा घोषणा में मौजूदा वित्त वर्ष में चालू खाता घाटा 1.5 फीसदी रहने का अनुमान पेश किया है।