businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

देश का वित्तीय घाटा लक्ष्य के 37 फीसदी पर पहुंचा

Source : business.khaskhabar.com | July 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India April May fiscal deficit at over 37 percent of estimateनई दिल्ली। देश का वित्तीय घाटा अप्रैल और मई महीने में 2,08,624 करो़ड रूपये तक पहुंच गया, जो मौजूदा कारोबारी साल के वित्तीय घाटे के लक्ष्य का 37 फीसदी है। इसे संबंधित आधिकारिक ब्योरा मंगलवार को जारी किया गया।

गत कारोबारी साल की समान अवधि में वित्तीय घाटा लक्ष्य के 45.3 फीसदी तक पहुंच गया था। पूरे कारोबारी साल में 5,55,000 करो़ड रूपये के वित्तीय घाटे का लक्ष्य रखा गया है, जो सकल घरेलू उत्पाद का 3.9 फीसदी है। कंट्रोलर जनरल ऑफ एकाउंट्स द्वारा जारी आंक़डे के मुताबिक आलोच्य अवधि में कर वसूली से 19,889 करो़ड रूपये की आय हुई, जो लक्ष्य का 2.2 फीसदी है। कुल पावती इस दौरान 54,207 करो़ड रूपये रही, जो लक्ष्य का 4.4 फीसदी है।

इस दौरान सरकार का कुल खर्च 2,62,000 करो़ड रूपये रहा, जो सालभर के लक्ष्य का 14.8 फीसदी है। राजस्व घाटा 1,72,000 करो़ड रूपये या लक्ष्य का 43.8 फीसदी रहा। वर्ष 2015-16 के लिए वित्तीय घाटे का लक्ष्य जीडीपी का 3.9 फीसदी है। 2016-17 के लिए यह 3.5 फीसदी और 2017-18 के लिए तीन फीसदी है।