businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडिगो के आईपीओ को मिली सेबी की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 IndiGos Rs 2,500 cr IPO gets Sebi nodनई दिल्ली। निजी क्षेत्र की विमानन इकाई इंडिगो की मूल कंपनी इंटर ग्लोब एविएशन को बाजार नियामक सेबी से 2500 करोड रूपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की मंजूरी मिल गई है। इस प्रस्तावित पेशकश के तहत कंपनी की 1,272 करोड रूपए मूल्य के नए शेयर जारी करने की योजना है। इतनी ही राशि मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 3.01 करोड तक शेयर बिक्री के जरिए जुटाई जाएगी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 11 सितंबर को कंपनी को आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी। कंपनी ने आईपीओ के जरिये 2,500 करोड रूपए जुटाने के बारे में विवरण पुस्तिका इस साल जून में सेबी के पास जमा की थी। इंटर ग्लोब एविएशन इंडिगो ब्रांड से विमानन कंपनी का परिचालन करती है।