businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 0.15 प्रतिशत बढाई आधार दर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 17, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Increased 0.15 percent of the base rate Bank of Maharashtraनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आधार दर में 0.15 प्रतिशत की वृद्धि की है। आधार दर न्यूनतम ब्याज दर है, जिससे कम पर बैंक कर्ज नहीं दे सकता है।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान में कहा कि उसकी आधार दर 0.15 प्रतिशत बढकर 10.40 प्रतिशत हो गई है। नई दर 21 अप्रैल से प्रभावी होगी। आधार दर बढने से आवास तथा वाहन लोन समेत सभी कर्ज 0.15 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे। गौरतलब है कि हाल ही में इंडियन बैंक, इलाहबाद बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने आधार दर में वृद्धि की है। जिसके चलते भी महंगाई में थोडी बढोतरी हुई है।