businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एफआईआई ने अप्रैल में खरीदे 7764 करो़ड रूपये के शेयर

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 In April, FII bought shares worth Rs 7764 croreमुंबई| विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने अप्रैल महीने में अब तक देश के शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कंपनियों के कुल 7,764.30 करोड़ रुपये (129.322 करोड़ डॉलर) के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। यह जानकारी शेयर बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के ताजा आंकड़ों से मिली। सेबी के अप्रैल महीने के अब तक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एफआईआई ने इस महीने 44,334.90 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल लिवाली और 36,570.80 करोड़ रुपये के शेयरों की कुल बिकवाली की।

एफआईआई ने इसके साथ ही देश के शेयर बाजारों तथा प्राथमिक बाजारों में 2,897.10 करोड़ रुपये (48.345 करोड़ डॉलर) के डेट की शुद्ध बिकवाली की। एफआईआई ने 10,331.80 करोड़ रुपये के डेट खरीदे और 13,229.10 करोड़ रुपये के डेट बेचे।

एफआईआई ने कुल मिलाकर देश में शेयर और डेट बाजार में इस महीने अब तक 4,867.20 करोड़ रुपये (80.977 करोड़ डॉलर) की शुद्ध लिवाली की, जिसमें 54,666.70 करोड़ रुपये की कुल लिवाली और 49,799.90 करोड़ रुपये की कुल बिकवाली शामिल है।