कम होगी चीनी की मिठास, आयात शुल्क 10 फीसदी बढा
Source : business.khaskhabar.com | Aug 22, 2014 | 

नई दिल्ली। सरकार ने चीनी पर आयात शुल्क 15 फीसदी से बढाकर 25 फीसदी कर दिया है। सरकार ने रॉ शुगर और बल्क शुगर दोनों पर आयात शुल्क 15 फीसदी से बढाकर 25 फीसदी कर दी है। इस संबंध में अधिसूचना 21 अगस्त मध्यरात्रि से लागू हो गई है।
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन के डायरेक्टर जनरल अबिनाश वर्मा का कहना है कि सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला काफी अच्छा है। सरकार के इस कदम से यूपी की चीनी मिलों को राहत मिलेगी।
हालांकि शक्ति शुगर के एमडी एम मणिकम का कहना है कि सरकार के कदम से आगे चीनी की कीमत बढेगी। दरअसल जब तक चीनी और गन्ने की कीमत को जोडा नहीं जाता तब तक किसानों का बकाया बना रहेगा। लिहाजा सरकार को रंगराजन कमेटी के सुझावों को मानना चाहिए।