businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आइडिया ने "रोल ओवर 3जी" फीचर लांच किया

Source : business.khaskhabar.com | Jun 12, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Idea rollover 3G feature launchedमुंबई। अब आप अपने 3जी डेटा पैक का पूरा उपयोग यदि नहीं कर पाते हैं, तो बचे रहे गए डेटा को अगले महीने भी उपयोग कर सकते हैं। यह सुविधा देश की एक प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आईडिया सेल्युलर दे रही है। कंपनी ने अब देश में अपने पोस्टपेड उपभोक्ताओं के लिए "3जी रोलओवर" फीचर पेश किया है।

इसके तहत पोस्टपेड उपभोक्ता अपने प्रयोग न किए गए 3जी डेटा बैलेंस को अगले माह में ले जा सकते हैं। इसके लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि ऎसा भारत में पहली बार हुआ है, जब कोई ऑपरेटर पोस्टपेड श्रेणी के लिए 3जी डेटा पैक के फायदे आगे ले जाने की अनुमति दे रहा है।

कंपनी ने कहा कि रोल ओवर 3जी डेटा पैक के द्वारा पोस्टपेड उपभोक्ता पिछले महीने का डेटा बैलेंस अगली बिलिंग साईकल में ले जा सकेंगे। अत: उन्हें निरंतर 3जी डेटा और फुल वैल्यू फॉर मनी प्राप्त होगी। आइडिया सेल्युलर के मुख्य विपणन अधिकारी शशि शंकर ने कहा, ""आइडिया का नया "रोलओवर 3जी" फीचर इसलिए दिया गया है, क्योंकि बिलिंग साईकल के अंत में डेटा बचे रहने के बावजूद डेटा पैक समाप्त होने पर उपभोक्ताओं को परेशानी होती थी। हमारा नया रोलओवर 3जी डेटा पैक पोस्टपेड के ग्राहकों को प्रयोग न किया गया डेटा बैलेंस वापस दे देगा।""

शशि शंकर ने कहा, ""हम मानते हैं कि इससे ग्राहकों की संतुष्टि में वृद्धि होगी और हमारे ग्राहकों के बीच डेटा का प्रयोग बढ़ेगा।"" रोल ओवर फायदा पूरे देश में (उ़डीसा को छो़डकर) कम से कम एक जीबी डेटा के सभी पोस्टपेड 3जी लिमिटेड डेटा पैक्स पर लागू होगा।