आईडिया सेल्युलर का शुद्ध लाभ 62.26 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2015 | 

मुंबई/कोलकाता। आदित्य बि़डला समूह की कंपनी आईडिया सेल्युलर ने मंगलवार को कहा कि उसका समेकित शुद्ध लाभ 2014-15 में साल-दर-साल आधार पर 62.26 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने कहा कि आलोच्य कारोबारी वर्ष में उसका शुद्ध लाभ 3,192.9 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 1,967.8 करो़ड रूपये था।
कंपनी की कुल समेकित आय 19.1 फीसदी बढ़ी 31,570.9 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 26,518.9 करो़ड रूपये थी। कंपनी ने हालांकि यह भी कहा कि ट्राई इंटरकनेक्ट (आईयूसी) नियमावलियों में इस साल एक मार्च से हुए बदलाव के कारण जनवरी-मार्च 2015 और वित्त वर्ष 2014-15 के परिणामों की तुलना एक साल पहले की समान तिमाही और कारोबारी साल से नहीं की जा सकती है। कंपनी ने कहा कि एकल आधार पर कुल आय आलोच्य वर्ष में 19.1 फीसदी बढ़कर 31,554.8 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 26,503.6 करो़ड रूपये थी।
(आईएएनएस)