जून में आईडिया से जु़डे 16.2 लाख उपभोक्ता
Source : business.khaskhabar.com | July 23, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी आईडिया सेल्युलर ने जून माह में 16.2 लाख नए जीएसएम उपभोक्ता जो़डे हैं। सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसियएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी। यहां जारी सीओएआई के आंक़डे के मुताबिक, आईडिया सेल्युलर के बाद सबसे अधिक उपभोक्ता एयरटेल ने जो़डे।
एयरटेल के साथ जून माह में 12.2 लाख उपभोक्ता जु़डे। इसके बाद यूनीनॉर (4.2 लाख), वोडाफोन (3.9 लाख), एयरसेल (3 लाख), वीडियोकॉन (1.5 लाख) और एमटीएनएल (20 हजार) रहे। जून माह में मई की अपेक्षा जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या में 41.4 लाख (0.58 फीसदी) की बढ़ोत्तरी हुई है। जून तक देश में कुल जीएसएम उपभोक्ताओं की संख्या 72.038 करो़ड थी।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी आंक़डों के मुताबिक, देश में कुल टेलीफोन कनेक्शनों की संख्या मई महीने में 100 करो़ड के पार हो गई थी। ट्राई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ""भारत में अप्रैल 2015 के अंत तक टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या 99.971 करो़ड थी, जो मई 2015 तक बढ़कर 100.205 करो़ड हो गई थी। टेलीफोन उपभोक्ताओं की संख्या में यह 0.23 फीसदी की मासिक वृद्धि थी।""