आईटीसी तेलंगाना में करेगी 8000 करो़ड रूपये निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Jun 13, 2015 | 

हैदराबाद। आईटीसी लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह तेलंगाना में 8,000 करो़ड रूपये निवेश करेगी। कंपनी के अध्यक्ष वाईसी देवेश्वर ने कहा कि कंपनी मेडक में 800 करो़ड रूपये के निवेश से एक विश्वस्तरीय खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करेगी और साथ ही 1,000 करो़ड रूपये के निवेश से यहां अपना दूसरा होटल खोलेगी। ये निवेश खम्माम जिले के भद्राचलम में पेपरबोर्ड संयंत्र में किए जा रहे निवेश से अलग हैं। उन्होंने यह घोषणा तेलंगाना सरकार द्वारा आयोजित एक समारोह में की, जिसमें सरकार ने अपनी औद्योगिक नीति जारी की।