businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

केरल से आईटी निर्यात इस साल 15,000 करोड रूपए की उम्मीद

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 IT kerala expecting15,000 crore  export, Must read  नई दिल्ली। केरल से आईटी निर्यात इस साल 15,000 करोड रूपए पर पहुंचने की उम्मीद है और इससे रोजगार के दो लाख अवसरों का सृजन होगा। राज्य के उद्योग एवं आईटी मंत्री पी के कुन्हलकुट्टी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूडीएफ सरकार के सत्ता में आने के बाद आईटी क्षेत्र ने अच्छी वृद्धि दर्ज की है और यह पिछले चार साल में 10,000 करोड रूपए पर पहुंच गया है। पिछली सरकार के कार्यकाल में यह मात्र 2,000 करोड रूपए रहा था। यूडीएफ सरकार के चार साल पूरे होने पर जारी सरकारी प्रकाशन "केरल कॉलिंग" में उन्होंने कहा कि इस अवधि में आईटी क्षेत्र ने एक लाख प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी प्रदान किए हैं।