businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आगरा-इटावा राजमार्ग के उन्नयन के लिए आईआरबी प्रमुख बोलीदाता

Source : business.khaskhabar.com | May 21, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 IRB Upgrading Agra Etawah highway, Must Readमुंबई। स़डक निर्माता कंपनी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स ने गुरूवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच)-2 के आगरा-इटावा खंड को छह लेनों वाला बनाने के लिए उसे मुख्य बोलीदाता के रूप में चुना गया है। कंपनी ने परियोजना की कीमत 2,650 करो़ड रूपये बताई है। कंपनी के मुताबिक उसे राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना (एनएचडीपी) के चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में वर्तमान स़डक का 199.66 किलोमीटर से 323.52 तक बनाओ, चलाओ और हस्तांतरण करो (बीओटी) मॉडल के आधार पर विकास करने के लिए प्रमुख बोलीदाता के रूप में चुना गया है।

कंपनी के बयान में कहा गया है, "कंपनी ने परियोजना की कीमत 2,650 करो़ड रूपये लगाई है। इसका निर्माण 910 दिनों में होगा। रियायत की अवधि 24 साल होगी।" बयान में आगे कहा गया है कि यदि यह परियोजना मिल जाती है तो कंपनी को मिले कुल ठेकों का मूल्य 10,900 करो़ड रूपये हो जाएगा, जिसकी निर्माण अवधि अगले चार साल तक होगी।

बयान के मुताबिक, "परियोजना के साथ कंपनी का विस्तार आठ राज्यों में हो जाएगा। उत्तर प्रदेश आठवां राज्य होगा।" अभी कंपनी के पास 23 स़डकों के लिए बीओटी परियोजनाएं हैं, जिनमें से 17 संचालनरत हैं। (IANS)