businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

इंडियन ऑयल : विनिवेश प्रस्ताव में पेशकश से अधिक बोली

Source : business.khaskhabar.com | Aug 25, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 IOC: divestment proposal offering over bidनई दिल्ली। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में सरकार की 10 फीसदी हिस्सेदारी के विनिवेश प्रस्ताव में सोमवार को पेशकश से अधिक बोली लगी। संस्थागत निवेशकों ने 1.43 गुना अधिक 27.85 करो़ड शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि ऑफर 19.42 करो़ड शेयरों का किया गया था। छोटे निवेशकों ने हालांकि सीमा से कम बोली लगाई।

दोनों मदों में कंपनी ने कुल 24.28 करो़ड शेयर पेश किए थे, जबकि कुल बोली 28.74 करो़ड शेयरों के लिए लगी, जो 1.18 गुना अधिक है। इस निर्गम के लिए आधार मूल्य प्रति शेयर 387 रूपये रखा गया था। इस दर पर सरकार को इस विनिवेश से 9,500 करो़ड रूपये की आय होगी।

कंपनी ने छोटे निवेशकों के लिए जहां 4.85 करो़ड शेयर पेश किए थे, वहीं बोली सिर्फ 88.88 लाख शेयरों के लिए ही लगी। कंपनी में अभी सरकार की हिस्सेदारी 68.57 फीसदी है। सरकार मौजूदा कारोबारी साल में सरकारी कंपनियों के विनिवेश से 41 हजार करो़ड रूपये जुटाना चाहती है। इसके अलावा कुछ कंपनियों में प्रबंधन हस्तांतरण के जरिए 28,500 करो़ड रूपये जुटाना चाहती है।