businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्च्यून इंडिया-500 सूची मे आईओसी शीर्ष पर

Source : business.khaskhabar.com | Dec 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 IOC is India biggest company: Fortune 500 listनई दिल्ली। फोर्च्यून पत्रिका ने भारतीय कंपनियों की जो सूची फोर्च्यून इंडिया-500 तैयार की है उसमें सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) को राजस्व के लिहाज से सबसे बडी कंपनी आंका गया है। इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज दूसरे व भारत पेट्रोलियम तीसरे स्थान पर है। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन 5,00,973 करोड रूपए के सालाना कारोबार के साथ सबसे बडी कंपनी आंकी गई है। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आय 4,44,021 करोड रूपए आंकी गई है।

भारत पेट्रोलियम 2,67,718 करोड रूपए की आय के साथ तीसरे व हिंदुस्तान पेट्रोलियम 2,36,797 करोड रूपए की आमदनी के साथ चौथे स्थान पर हैं। फोर्च्यून इंडिया के अनुसार आईओसी, आरआईएल, बीपीसीएल तथा एचपीसीएल ने इस सूची में अपनी पिछले साल की स्थिति बरकरार रखी है। इस सूची (फोर्च्यून इंडिया 500) में शीर्ष दस कंपनियों में टाटा मोटर्स पांचवें, एसबीआई छठे, ओएनजीसी सातवें, टाटा स्टील आठवें, एस्सार आयल नौवें तथा हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 10वें स्थान पर है।

इस कारोबारी पत्रिका के भारतीय संस्करण द्वारा तैयार सूची के अनुसार कुल आय में सालाना वृद्धि 9.5 प्रतिशत रही जबकि मुनाफे के लिहाज से 4.5 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। फोर्च्यून इंडिया के अनुसार सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों का कुल राजस्व में 38 प्रतिशत हिस्सा रहा और इसमें 6.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। निजी कंपनियों का 56.7 प्रतिशत हिस्सा रहा और उनके सालाना कारोबार में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।