businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत को पूर्णकालिक सदस्य बनाने की इच्छुक है आईईए

Source : business.khaskhabar.com | Apr 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 IEA keen to make India its full time memberनई दिल्ली। इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) भारत को अपना पूर्णकालिक सदस्य बनाने की इच्छुक है। पेरिस स्थित आईईए 29 विकसित देशों की सरकारों को परामर्श देती है। आईईए के मुख्य अर्थशास्त्री फतीह बिरोल ने बताया, "हमारा दिल और बाहें भारत के लिए खुली हैं।"

उन्होंने कहा, "आईईए का सदस्य बनने के पहले एजेंसी ने भारत को पर्याप्त पहचान दी है। ब्राजील, चीन, इंडोनेशिया, मेक्सिको, रूस, दक्षिण अफ्रीका और थाइलैंड की भांति भारत आईईए का सदस्य नहीं है, लेकिन एजेंसी का उनके साथ निकट सहयोगी जैसे काम का संबंध है।" करीब चार दशक पहले स्थापित आईईए पहली बार उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए अपने द्वार खोल रही है।