आईडीएफसी का शुद्ध लाभ घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 01, 2015 | 

चेन्नई। आईडीएफसी लिमिटेड ने गुरूवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ 2014-15 में 1,685.49 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 1,701.12 करो़ड रूपये था। कंपनी ने शेयर बाजारों को जारी अपने बयान में कहा कि इस अवधि में उसकी कुल आय 9,212.63 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 8,231.93 करो़ड रूपये थी। कंपनी की शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) घटकर 31 मार्च 2015 को 119.57 करो़ड रूपये दर्ज की गई, जो 31 मार्च 2014 को 220.58 करो़ड रूपये थी। कंपनी के बोर्ड ने अपने प्रत्येक शेयर पर 2.60 रूपये का लाभांश देने की घोषणा की है।
IANS