businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईसीआईसीआई बैंक ने ब्याज दर 0.35 फीसदी घटाई

Source : business.khaskhabar.com | Oct 01, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ICICI bank lowers interest rates by 0.35 percent, loans will be cheaperनई दिल्ली। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बडे आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी बेंचमार्क उधारी दर गुरूवार को 0.35 प्रतिशत घटाकर 9.35 प्रतिशत कर दी। इससे बैंक के आवास एव वाहन रिण सस्ते हो जाएंगे। आईसीआईसीआई बैंक ने एक बयान में कहा कि संशोधित दर पांच अक्तूबर से प्रभावी होगी। इससे पहले, बैंक की बेंचमार्क उधारी दर 9.70 थी।

बैंक ने कहा कि एक जुलाई, 2010 से उपभोक्ता रिणों सहित नए रिणों व अग्रिमों पर ब्याज दरें आधार दर या न्यूनतम उधारी दर का संदर्भ लेकर निर्धारित की जाती हैं। बैंक ने एक करोड रूपये से उपर की कुछ थोक जमाओं पर ब्याज दरें 0,25 प्रतिशत तक घटा दी हैं। इस कटौती के साथ आधार दर से संबद्ध सभी रिण कम से कम 0.35 प्रतिशत तक सस्ते हो जाएंगे।

एसबीआई के बाद आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की आधार दर सबसे निचले स्तर 9.35 प्रतिशत पर है। आरबीआई द्वारा 29 सितंबर को मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर आधा प्रतिशत घटाए जाने के बाद देश के सबसे बडे बैंक एसबीआई ने अपनी आधार दर 0.40 प्रतिशत घटाकर 9.30 प्रतिशत कर दी। आरबीआई ने अपनी चौथी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में बेंचमार्क रेपो दर 7.25 प्रतिशत से घटाकर 6.75 प्रतिशत कर दी जो साढे चार साल में सबसे निचले स्तर पर है।