आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Oct 31, 2015 | 

मुंबई। भारत के सबसे बडे निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक का समेकित मुनाफा 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान 11.5 प्रतिशत बढकर 3,418.53 करोड रूपए हो गया। बैंक को पिछले वित्त वर्ष की जुलाई से सितंबर तिमाही के दौरान 3,064.62 करोड रूपए का शुद्ध लाभ हुआ था।
बैंक ने एक नियामकीय जानकारी में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक की कुल आय 13.5 प्रतिशत बढकर 25,137.61 करोड रूपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 22,150.39 करोड रूपए रही थी।
एकल आधार पर बैंक का मुनाफा 11.9 प्रतिशत बढकर 3,030.11 करोड रूपए हुआ जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,709.01 करोड रूपए था। सितंबर 2015 में समाप्त दूसरी तिमाही में बैंक की आय बढकर 16,106.22 करोड रूपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 14,888.95 करोड रूपए रही थी।