businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईसीआईसीआई बैंक का शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 ICICI Bank net profit increased by 14 percentचेन्नई। आईसीआईसीआई बैंक ने सोमवार को कहा कि 2014-15 में उसका शुद्ध लाभ 14 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने दो रूपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर पांच रूपये के लाभांश की घोषणा की है।

बैंक ने कहा कि एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ आलोच्य वर्ष में 14 फीसदी बढ़कर 11,175 करो़ड रूपये रहा, जो 2013-14 में 9,810 करो़ड रूपये था। इस दौरान शुद्ध ब्याज आय 16 फीसदी अधिक 19,040 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 16,475 करो़ड रूपये थी।

गैर ब्याज आय 17 फीसदी अधिक 12,176 करो़ड रूपये रही। बैंक ने कहा कि 31 मार्च 2015 की तिथि को उसका कुल ऋण 14 फीसदी बढ़कर 3,87,522 करो़ड रूपेय रहा, जो 31 मार्च 2014 को 3,38,703 करो़ड रूपये था। 31 मार्च, 2015 को बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित परिसंपत्तियां बढ़कर 6,325 करो़ड रूपये हो गई, जो एक साल पहले 3,301 करो़ड रूपये थी। (आईएएनएस) बैंक की कुल जमा 31 मार्च 2015 को साल-दर-साल आधार पर नौ फीसदी बढ़कर 3,61,563 करो़ड रूपये रही।