आइबॉल के इस टेबलेट में है कई जबरदस्त फीचर्स, कीमत 11,999 रूपए
Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2015 | 

नई दिल्ली। शानदार सेल्फी कैमरे और जबरदस्त बैटरी से लैस कॉम्पेक्ट टेबलेट लेने वालों के लिए आइबॉल ने नया और सस्ता टेबलेट उतारा है। कंपनी इसे अपनी स्टेलर सीरीज के तहत आइबॉल स्लिड स्टेलर ए2 नाम से लेकर आई है। इसे 11,999 रूपए की कीमत में उतारा है। आइबॉल स्लिड स्टेलर ए-टू की सबसे खास बात ये है कि यह एक शानदार सेल्फी टेबलेट है।
इसमें 8 मेगापिक्सल कैमरा आगे तथा डयूल एलईडी फ्लैश के साथ 8 एमपी ऑटोफोकस कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है। आइबॉल स्लिड स्टेलर ए2 टेबलेट में 7 इंच डिस्पले स्क्रीन 215 पिक्सल प्रति इंच डेन्सिटी के साथ दी गई है। कंपनी ने इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी है जो लंबे समय तक चलती है।
आइबॉल का यह नया टेबलेट 2जी और 3जी दोनों नेटवर्क पर काम करता है। इसमें 2 सिम लगती है। इसके अलावा इमें ब्लूटुथ, माइक्रो-यूएसबी, मिनी एचडीएमआई पोर्ट तथा यूएसबी ओटीजी दिए गए हैं। इस टेबलेट में हॉटनॉट फाइल ट्रांसफर तकनीक दी गई है जो एनएफसी की तरह ही काम करत है। गौरतलब है कि आइबॉल ने इसके अलावा हाल ही में 4000 एमएएच की बैटरी वाला आइबॉल एंडी 5एफ इंफिनिटो स्मार्टफोन लॉन्च किया है।