हुंडई ने नए फीचर्स के साथ रिलॉन्च की यह कार
Source : business.khaskhabar.com | Jan 06, 2016 | 

नई दिल्ली। हुंडई कंपनी ने अपनी चर्चित वर्ना सिडान को एसएक्स (ओ) ट्रिम नाम से रिलॉन्च कर दिया है। इस कार में कंपनी ने कॉस्मेटिक अपग्रेड्स किए हैं। इस कार में कंपनी ने नए इकि्वपमेंट अपग्रेड्स के साथ टॉप एंड एसएक्स (ओ) वेरिएंट को रिइंट्रोड्यूस किया है। टॉप एंड वर्ना एसएक्स (ओ) में पेट्रोल व डीजल ऑप्शंस में एक 1.6 लीटर इंजन है।
लॉवर ट्रिम्स को 1.4 लीटर पेट्रोल व डीजल सर्व कर रहा है। सेफ्टी के लिए इसमें चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, साइड व कर्टेन एअरबैग्स और एक सुपरविजन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। साथ ही कंपनी ने इसमें लैदर सीट्स, गियर नॉब, स्टीयरिंग व आर्मरेस्ट्स दिए हैं। इसके अलावा पुश बटन स्टार्ट, क्रोम डोर हैंडल्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स व टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग भी हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही यह कार डीलरशिप आउटलेट्स में पहुंच जाएगी।