भारत में लांच हुआ हुवेई का नया स्मार्टफोन एसेंड पी7
Source : business.khaskhabar.com | Dec 12, 2014 | 

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी हुवेई ने अपना बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन हुवेई एसेंड पी7 भारत में लॉन्च करते हुए बिRी के लिए जारी कर दिया है। कंपनी ने इसे प्रीमियम स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। हुवेई एसेंड पी7 की कीमत 21999 रूपए रखी गई है। हुवेई एसेंड पी7 कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आया एंड्रॉयड स्मार्टफोन है।
यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। इसमें 5 इंच की फुल एचडी एलसीडी डिस्पले स्क्रीन1920*1080 पिक्सल के साथ दी गई है। इसमें 1.8 गीगाहर्त्ज `ॉडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसके चलते इसकी परफोर्मेश शानदार है। इसमें 13 एमपी कैमरा पीछे और 8 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिए गए हैं।
इसमें दो सिम लगती है। इसके अलावा इसमें 3जी समेत वाय-फाय, ब्लूटुथ, एनएफसी आदि कनेक्टिीविटी ऑप्शंस दिए गए हैं। हुवेई का यह प्रीमियम स्मार्टफोन वनप्लस वन, सैम्मसंग गैलेक्सी स्टार सीरीज, लेनोवो वाइब एक्स2 तथा सोनी एक्सपीरिया सी3 को क़डी टक्कर देने वाला है।