हुवेई क्यूबा बाजार में उतारेगी स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Nov 08, 2015 | 

हवाना। चीन की दूरसंचार कंपनी हुवेई ने लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्रों में अपने विस्तार के लिए शुक्रवार को क्यूबा की दूरसंचार कंपनी "एटेक्सा" के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत हुवेई क्यूबा में अपने स्मार्टफोन की बिक्री करेगी।
क्यूबा में हुवेई के बिक्री विभाग के प्रमुख जेवियर विलारिनो ने संवाददाताओं को बताया कि एटेक्सा के साथ सौदे से हुवेई को क्यूबा में अपने स्मार्टफोन की बिक्री और स्मार्टफोन के स्पेयर पार्ट्स एवं एक्सेसरीज को बेचने में मदद मिलेगी।
विलारिनो ने कहा, ""एटेक्सा गारंटी अवधि के साथ सुरक्षित रूप से हमारे उत्पादों को खरीदने में सक्षम होगी।"" हुवेई को उम्मीद है कि क्यूबा में कंपनी के स्मार्टफोन की बिक्री पर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलेगी। यहां चीन के घरेलू उत्पादों की मांग बढ़ रही है।
(आईएएनएस/सिन्हुआ)