हुवेई का नया सेल्फी एचडी स्मार्टफोन
Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2014 | 

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी हुवेई ने नया स्मार्टफोन ऎसेंड पी-7 बाजार में पेश किया है। इसकी कीमत 27,999 रूपए है। कंपनी ने बयान में बताया है कि यह स्मार्टफोन ऑनलाइन उपलब्ध है। सिंगल सिम वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड किटकैट 4.4.2 औपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पांच इंच की फुल एचडी स्क्रीन और 1080 गुणा 1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन है। इसमें 1.8 गीगा हट्र्ज क्वाड कोर प्रोसेसर 2 जी बी रैम, 16 जीबी इंटरनल मैमोरी, आठ एमपी (मेगापिक्सल) का रियर कैमरा और बैटरी 2500 एमएएच की है। कनेक्टिविटी विकल्पों में ब्लूटुथ, वाईफाई एनएपफसी, माइक्रो यूएसबी शामिल है।