होंडा ने 1.75 लाख हाइब्रिड कार को वापस मंगाया
Source : business.khaskhabar.com | July 10, 2014 | 

टोक्यो। वाहन बनाने वाली प्रमुख जापानी बहुराष्ट्रीय कंपनी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड ने इंजन पर नियंत्रण कायम रखने वाले साफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में खराबी आने की वजह से जापान में बेचे गए अपने एक लाख 75 हजार 356 गैस एवं इलेक्ट्रिक आधारित हाइब्रिड कार को वापस मंगा लिया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह सितंबर 2013 में जापान में बेची गई तीसरी पीढी की स्फिट कार को वापस मंगा रही है। इससे पहले भी टकाटा कार्पोरेशन द्वारा निर्मित एयरबैग में खराबी आने की वजह से भी अन्य कारों को वापस मंगाया था। कंपनी ने कहा कि इंजन को नियंत्रित करने वाले साफ्टवेयर प्रोग्रामिंग में तकनीकी खराबी आने से कारों की गति के अचानक बढ जाने के जोखिम को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
इस खराबी के कारण अब तक ग्यारह दुर्घटनाओं की सूचना प्राप्त हुई है। हालांकि, इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इससे पहले तीन बार अक्टूबर एवं दिसंबर 2013 और फरवरी 2014 में स्फिट कारों को वापस मंगाया गया था।