होली पर एक-एक जो़डी विशेष साप्ताहिक ग़ाडी चलाएगा रेलवे
Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2016 | 

लखनऊ। रेलवे ने आगामी होली त्योहार पर होने वाली भी़ड को ध्यान में रखकर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई)-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई) तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भटनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच एक-एक जो़डी विशेष साप्ताहिक ग़ाडी दो-दो ट्रिपों में चलाने का निर्णय लिया है।
01047 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई)-गोरखपुर विशेष साप्ताहिक ग़ाडी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार 21 एवं 28 मार्च को तथा 1048 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुम्बई) विशेष साप्ताहिक ग़ाडी गोरखपुर से प्रत्येक बुधवार 23 एवं 30 मार्च को चलाई जाएगी। 01047 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुम्बई)-गोरखपुर विशेष साप्ताहिक ग़ाडी छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से 15.35 बजे प्रस्थान कर दादर, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, दूसरे दिन खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, जंघई स्टेशनों पर रूकते हुए तीसरे दिन शाहगंज से 00.10 बजे, खोरासन रोड से 00.52 बजे, आजमगढ़ से 1.50 बजे, मुहम्मदाबाद से 02.30 बजे, मऊ जं. से 03.25 बजे, भटनी से 04.45 बजे, देवरिया सदर से 05.20 बजे छूटकर गोरखपुर 08.00 बजे पहुंचेगी। 01048 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई) विशेष साप्ताहिक ग़ाडी गोरखपुर से 10.30 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 11.35 बजे, भटनी से 12.10 बजे, मऊ से 14.30 बजे, मुहम्मदाबाद से 16.22 बजे, आजमगढ़ से 16.50 बजे, खोरासन रोड से 17.32 बजे शाहगंज से 18.27 बजे छूटकर, जंघई, इलाहाबाद, दूसरे दिन मानिकपुर, सतना, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण, दादर स्टेशनों पर रूकते हुए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (मुंबई) 23.15 बजे पहुंचेगी।
इस विशेष साप्ताहिक ग़ाडी में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 तथा 2 एस.एल.आर. सहित कुल 18 कोच लगेंगे। 01023 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भटनी विशेष साप्ताहिक ग़ाडी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार 18 एवं 25 मार्च को तथा 01024 भटनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष साप्ताहिक ग़ाडी भटनी से प्रत्येक शनिवार 19 एवं 26 मार्च को चलाई जाएगी। 01023 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भटनी विशेष साप्ताहिक ग़ाडी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11.20 बजे प्रस्थान कर थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, दूसरे दिन इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, इलाहाबाद, जंघई स्टेशनों पर रूकते हुए शाहगंज 15.20 बजे, आजमगढ़ से 16.55 बजे, मऊ से 18.00 बजे छूटकर भटनी 19.15 बजे पहुंचेगी।
01024 भटनी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष साप्ताहिक ग़ाडी भटनी से 21.15 बजे प्रस्थान कर मऊ जं. से 23.05 बजे, आजमगढ़ से दूसरे दिन 00.25 बजे शाहगंज से 02.20 बजे प्रस्थान कर जंघई, इलाहाबाद, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, तीसरे दिन इगतपुरी, कल्याण, थाणे स्टेशनों पर रूकते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस 04.10 बजे पहुंचेगी। इस विशेष साप्ताहिक ग़ाडी में शयनयान श्रेणी के 10, साधारण श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4 तथा 2 एस.एल.आर. सहित कुल 18 कोच लगेंगे। (आईएएनएस/आईपीएन)