हिंदुस्तान यूनिलीवर का मुनाफा 22.44 प्रतिशत घटा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2016 | 

मुंबई। वित्त वर्ष 2015-15 की तीसरी तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का शुद्ध मुनाफा शुक्रवार को घट कर 971 करो़ड रूपये हो गया। कंपनी का शुद्ध मुनाफा तिमाही दर तिमाही आधार पर 22.44 प्रतिशत घटकर 971 करो़ड रूपये हो गया है। इस तरह इसमें 281 करो़ड रूपये की गिरावट दर्ज हुई है। कंपनी के अनऑडिटेड स्टैंडलोन नतीजों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2014-15 की तीसरी तिमाही में एचयूएल की कुल आय 7,774 करो़ड रूपये से बढ़कर 7,981 करो़ड रूपये हो गई है। इस समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च 6,632 करो़ड रूपये रहा है, जबकि पिछले साल की समान अवधि यह 6,515 करो़ड रूपये रहा था।